दाद-ख़ाज, खुजली से छुटकारा दिलाता है, कायाकल्प तेल || Patanjali Divya Kayakalp Oil Hindi Me
दाद- ख़ाज, खुजली से छुटकारा दिलाता है, कायाकल्प तेल
Patanjali Divya Kayakalp Oil Hindi Me
नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको बताने जा रहे हैं Patanjali Divya Kayakalp Oil Hindi Me के बारे में इस तेल का इस्तेमाल त्वचा संबंधित रोगों के लिए किया जाता है। जैसे की दाद, खाज, खुजली आदि समस्याओं के लिए। यह तेल आयुर्वेदिक तेल है। कायाकल्प तेल का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है, और यह आयुर्वेदिक तेल है। इसके बारे में हम आज आपको विस्तृत रूप से जानकारी देने वाले हैं, तो आइए जानते हैं पतंजलि के दिव्य कायाकल्प तेल के बारे में-
कायाकल्प तेल के मुख्य घटक:-
Components of Kayakalp Oil:-
- आंवला
- बहडा
- बकूची
- चंदन
- देवदारू
- दारू हल्दी
- गोमूत्र
- हल्दी
- हरड़
- काली जीरी
- करंजा
- नीम की छाल
- सत्यनाशी
- पनवार बीज
- इंद्रायण मूल, आदि
कायाकल्प तेल के फायदे :-
Benefits of Kayakalp Oil :-
यह तेल दाद खाज खुजली एक्जिमा श्वेत कुष्ठ मंडल कोस्ट सोरायसिस शीतपित्त चकत्ते स्किन एलर्जी सन बर्न इन आदि समस्त चर्म चर्म रोगों में तुरंत लाभ देता है हाथ पैरों का फटना जलने कटने वैभव आदि पर भी लगाने से प्रभाव कारी है यह कायाकल्प तेल के घर में सदैव रखने योग्य होती है। कान में फुंसी एवं पस होने पर अत्यंत लाभप्रद है
- त्वचा में होने वाले विकारों से मुक्ति मिलती है |
- त्वचा पर खुजली होने की समस्या से निजात मिलती है |
- स्किन पर रैशेस होने पर आप इस तेल को इस्तेमाल कर सकते हैं काफी फायदेमंद होता है।
- दाद की समस्या से निपटने में मदद करता है।
- बवासीर में राहत मिलती है |
- कब्ज की समस्या खत्म होती है |
- खांसी की समस्या से राहत।
- घाव जल्दी भरने के लिए।
- पेट का फूलना भी इससे दूर होता है |
- सिर दर्द की समस्या से राहत।
- पित्ताशय से संबंधित समस्या यदि आपको हो रही है, तो आप इस तेल का इस्तेमाल करें।
उपयोग विधि :-
Usage Method Kayakalp oil :-
- रोग ग्रस्त त्वचा पर हल्के हाथ से मालिश करें या कटे-फटे स्थान पर रूई के साथ पट्टी करें।
अगर हम कायाकल्प तेल का उपयोग अधिक मात्रा में करते हैं तो इसके क्या नुकसान हो सकते हैं
अगर हम किसी दवाइयां तेल का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करते हैं तो उसका कुछ ना कुछ दुष्परिणाम तो मिलता ही है । नीचे हम आपको बता रहे हैं इसके कुछ दुष्परिणाम। इसलिए हर दवा का प्रयोग डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
- चक्कर आना |
- सिर दर्द।
- अचानक से खुजली होना |
- दस्त लगने तक की समस्या भी होती है |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पतंजलि के दिव्य कायाकल्प तेल की विस्तृत में जानकारी दी है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Read more :-
- रोग अनेक दवा एक , योगराज गुग्गुल के फायदे और सेवन विधि
- गठिया का दर्द अब होगा छूमंतर, दिव्य पीड़ानिल || Patanjali Divya Peedanil in hindi
- दिव्य फ़ायटर टेबलेट || Patanjali Divya PhyTer Tablet in Hindi
- दिव्य कांचनार घनवटी || Patanjali Divya Kanchnar Ghanvati in Hindi
- दिव्य लिवामृत एडवांस टेबलेट || Patanjali Divya Livamrit Advance Tablet in Hindi
- दिव्य हल्दी तुलसी ड्रॉप्स || Patanjali Divya Haldi Tulsi Drops in Hindi
Mane kayakelp oil legana suru kiya h mughe daad ki samsya h or m tab. Neem, giloy v kayakelp vati tabs bhi kha reha hu lakin mughe daad me itching or jayada ho rehi h iska upchaar betao ?
मेरा नाम अजय कुमार गोरखुर उत्तर प्रदेश से मुझे काफी सालों से दाद खुजली की बीमारी है मै इससे बहुत परेशान हूं मै लगभग एक महीने से कायाकल्प तेल और कायाकल्प वटी दोनों प्रयोग कर रहा हूं लेकिन मुझे कोई फायदा नहीं है
आय.बी.एस.पर उपाय बताये
Khujli pr lgayenge tb bhi inspection
ho skta hai kya
Jango ke dono said khaj khujli ho rhi he to ese lgana he fir ese Pina bi he khy