Scabies Disease – लगातार हो रही खुजली को न करें नजरअंदाज
Scabies Disease – लगातार हो रही खुजली को न करें नजरअंदाज
त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है , जो पूरे शरीर को कवर करती है । खुजली त्वचा की सबसे आम समस्या है , जो पूरे शरीर में या किसी हिस्से में हो सकती है । खुजली के कारण मामूली से लेकर गंभीर हो सकते हैं …
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार , आज से लगभग 350 साल पहले एक जर्मन डॉक्टर सैमुअल हैफेनरेफर ने खुजली की परिभाषा देते हुए कहा था कि खुजली शरीर को महसूस होने वाली ऐसी सनसनी है , जो खुजलाने से शांत होती है । अक्सर खुजली होने पर थोड़ा सा खुजलाने से आराम मिलता है , पर बहुत अधिक खुजली होने पर त्वचा से खून तक निकलने लगता है । लंबे समय तक चलने वाली खुजली शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है ।

बार – बार जोर से खुजली करने पर त्वचा की ऊपरी परत क्षतिग्रस्त हो जाती है । इससे बैक्टीरिया का संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ सकता है । कई लोगों में खुजली की समस्या रात में अधिक गंभीर हो जाती है ।
नेशनल एग्जिमा एसोसिएशन के अनुसार , जब खुजली की समस्या शरीर के किसी भाग में होती है , तो उसका उपचार इतना कठिन नहीं होता , जितना पूरे शरीर पर खुजली होने पर होता है । कई बार खुजली के कारण त्वचा पर रैशेज पड़ जाना , फफोले हो जाना , छोटे – छोटे से उभार बन जाना , प्रभावित क्षेत्र की त्वचा लाल हो जाना जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं ।
Read More- Asthma disease – गर्म हवाएं बढ़ा सकती हैं अस्थमा के लक्षण
क्या हैं कारण –
What are the causes of scabies disease –
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन के अनुसार , खुजली के 80-90 प्रतिशत मामलों में इसके कारण ज्यादा गंभीर नहीं होते निम्न कारणों से यह समस्या हो सकती है –
- दूषित पानी पीना । गंदगी में रहना व कीड़े मकौड़ों का काटना।
- कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट , जैसे- बीपी की दवाएं , पेन किलर्स आदि।
- देर तक तेज धूप और गर्मी से संपर्क
- त्वचा से जुड़ी समस्याएं
- ठंडी हवा के कारण त्वचा का फट जाना
- फूड एलर्जी
Read More- Migraine – माइग्रेन का कारण कहीं मौसम तो नहीं ?
घरेलू उपायों से मिलेगा आराम –
Home remedies for itching –
- अगर खुजली दूषित पानी के कारण है , तो नहाने के पानी में एक चम्मच खाने का सोडा और दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं ।
- अगर खुजली पूरे शरीर पर है , तो ठंडे पानी से नहाएं या प्रभावित हिस्से को ठंडे पानी से धोएं । उस पर बर्फ मलें ।
- त्वचा रूखी है तो मॉइस्चरॉजर लगाएं ।
- ढेर सारा पानी पिएं । सूती कपड़े पहनें ।
- धूप में बाहर निकलें तो सनस्क्रीन लगाएं और खुशबुदार सौंदर्य प्रसाधनों से बचें ।
Read More- Migraine – माइग्रेन का कारण कहीं मौसम तो नहीं ?
इन रोगों का संकेत हो सकती है खुजली –
Signs of itching –
- डायबिटीज
- थायरॉएड
- किडनी व लिवर की समस्याएं
- तनाव व डिप्रेशन
- रक्त विकार व तंत्रिकाओं से जुड़ी समस्याएं
- कैंसर
- आयरन की कमी
- एड्स
Read More- पतंजलि न्यूट्रेला 100% व्हे परफॉर्मेंस प्रोटीन पाउडर
ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें-
- अगर खुजली दो सप्ताह से अधिक समय तक बनी रहे । पूरे शरीर में खुजली हो ।
- खुजली के साथ त्वचा पर रैशेज पड़ जाएं , छोटे – छोटे गूमड़ उभर आएं या सूजन हो ।
- त्वचा का संक्रमण विकसित हो जाए ।